गजब नगर पालिका भरवारी कार्यालय के बाहर लगा आरओ वाटर कूलर खराब,लोगों को नहीं मिल रहा शुद्ध पानी

कौशाम्बी,

नगर पालिका भरवारी कार्यालय के बाहर लगा आरओ वाटर कूलर खराब,लोगों को नहीं मिल रहा शुद्ध पानी,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका भरवारी में बीते वित्तीय वर्ष में पूरे नगर क्षेत्र में कुल 8 आरओ वाटर कूलर लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगवाया था। देखरेख के अभाव नगर पालिका भरवारी के धन्नी जोन कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर लगे वाटर कूलर खराब होने से राहगीरों सहित अन्य स्थानीय लोगों को पीने के पानी के भटकना पड़ रहा है।

नगर पालिका भरवारी में आने वाले लोगों को सुविधाओं को बेहतर करने के दावों के बीच शुद्ध पानी के लिए वाटर कूलर लगाकर लगभग दस लाख रुपये खर्च किए गए। लेकिन विगत एक माह के अंदर ही नगर क्षेत्र में लगे आरओ शो पीस नजर आने लगा है । नतीजा घूंट भर पानी के लिए कार्यालय आने वाले लोग पीने के लिए पानी तलाशने का काम करते है।

नगर पालिका परिषद भरवारी में बीते वित्तीय वर्ष में तत्कालीन ईओ व नगर प्रशासक के प्रयास से नगर में आठ आरओ वाटर कूलर प्लांट को नगर के सभी जोन कार्यालय के साथ ही एक भरवारी पुलिस चौंकी, दूसरा बस स्टाप, तीसरा मंझनपुर रोड स्थित सहकारी समिति के पार लगाया गया था l देखरेख के अभाव नगर पालिका भरवारी के धन्नी जोन कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर लगे वाटर कूलर खराब होने से राहगीरों सहित अन्य स्थानीय लोगों को पीने के पानी के भटकना पड़ रहा है। जबकि यहां पर नगर पालिका अध्यक्ष व ईओ नगर पालिका आये हुए लोगो की फ़रियाद भी सुनते है, जब वहां कि यह स्थिती है तो अन्य की क्या स्तिथि होगी l

इस संबंध में नगर पालिका परिषद भरवारी के ईओ सुनील मिश्र ने कहा कि जिस ठेकेदार ने वाटर कूलर आरओ लगवाया था उसको बनवाने के लिऐ कहा जा चुका है, जल्द ही बन जायेगा।

वही भरवारी सहकारी समिति के पास लगा वाटर कूलर विगत कई दिनों पहले ख़राब हो गया था ,जिसकी शिकायत वार्ड नम्बर 15 के लोगों ने सभासद प्रतिनिधि शंकर लाल केसरवानी उर्फ बच्चा से की सभासद प्रतिनिधि ने कई बार की नगर पालिका के जिम्मेदार लोगों को इस समस्या से अवगर कराया पर किसी ने सुध न ली। अंततः सभासद प्रतिनिधि ने अपने खर्चे से वाटर कूलर आरओ को बनवाया जिससे लोगों को पानी पीने को मिलने लगा l

भरवारी वार्ड नम्बर 15 के सभासद प्रतिनिधि ने खराब वाटर कूलर को जब खुद के पैसे से बनाया तो इस बात की जानकारी वार्ड के लोगों को हुई तो नगर पालिका के जिम्मेदारों की सोशल मीडिया पर खूब खिचाई हुई, लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर खिचाई करते हुए कहा कि ढ़ाई करोड़ की वित्तीय सहायता हर माह पाने वाली नगर पालिका में एक छोटा सा खराब वाटर कूलर बनवाने लिए धन नही है। तभी तो सभासद अपने खर्च से वाटर कूलर बनवा रहे है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor