कौशाम्बी में कोल्ड स्टोर में रखा हजारों बोरी आलू हुआ खराब,किसान परेशान

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में कोल्ड स्टोर में रखा हजारों बोरी आलू हुआ खराब,किसान परेशान,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू के करनपुर चौराहा स्थित एक कोल्ड स्टोर में रखा किसानों का  हजारो बोरी आलू सड़ कर खराब हो गया। किसान कई दिनों से मुआवजे के लिए  कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।

सिराथू ब्लॉक क्षेत्र के बहुत से किसानों ने मार्च में इस कोल्ड स्टोर में अपना आलू रखा था, सैकड़ो किसानों के 12 हजार बोरी आलू सड़ गए, किसानों का आरोप है कोल्ड स्टोर में रखा सड़ा हुआ आलू निकल रहा है,उनका कहना है कि इस आलू को न तो बोया जा सकता है न ही खाया जा सकता है। शिकायत और मुवावजे के लिए किसान पिछले कई दिनो से कोल्ड स्टोर के चक्कर लगा रहे हैं।

किसानों का आरोप है कि प्रबंधक के पास जाओ तो वह मुंशी के पास भेजते हैं, मुंशी के पास जाओ तो वह प्रबंधक की ओर इशारा करता है ।किसानों का आरोप है कि फसल की इस बर्बादी का उन्हें मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। किसानों ने डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor