कौशाम्बी,
नगर पालिका भरवारी के TVS चौराहा पर लगी स्ट्रीट लाईट खराब,अंधेरे में दुर्घटना की बढ़ी आशंका,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के TVS चौराहा पर लगी स्ट्रीट लाइट काफी दिनों से खराब पड़ी है,स्ट्रीट लाइट खराब होने से हाइवे पर दुघटना की आशंका बढ़ गई है।लोगो का आरोप है कि शिकायत के बावजूद नगर पालिका प्रशासन सुनवाई नही कर रहा है।
नगर पालिका परिषद भरवारी में मार्ग प्रकाश व्यवस्था के तहत बिसारा से गिरसा तिराहा होते हुए मूरतगंज बाईपास तक स्ट्रीट लाईट लगवाई थी, आरोप है कि ठेकेदार और अफसरों के गठजोड़ से स्ट्रीट लाइट लगाने में जमकर धांधली हुई है। पिछले कई दिनों से मेन तिराहें में लगी स्ट्रीट खराब पड़ी हुई है। साथ ही मूरतगंज बाईपास में तक में करीब आधा दर्जन स्ट्रीट लाईट नहीं जल रही है। इसके अलावा आधे से ज्यादा तिरंगा लाईट भी खराब है।
आरोप है कि ब्राडेंड लाइट के नाम पर घाटिया क्लावटी की स्ट्रीट लाईट लगाने की शिकायत अफसरों से लगातार हो रही है। लेकिन ठेकेदार और अफसरों के गठजोड़ के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। शनिवार को लोगों ने मामले की शिकायत अधिकारियो से किया है।