कौशाम्बी,
भरवारी कस्बे में बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ कड़की आकाशीय बिजली,कई घरों के उपकरण फूंके,
यूपी के कौशाम्बी जिले में तेज बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली कड़की ,आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई घरों के उपकरण फूंक गए,वही एक युवक को हल्का करंट भी लगा,बहरहाल उसे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही हुई।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी का है देर शाम अचानक शुरू हुई तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली कड़की,तेज आवाज के साथ कड़की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई दुकानों और घरों के इनवर्टर,टीवी,फ्रिज आदि उपकरण फूंक गए।
अचानक कड़की बिजली से पैदा हुए करंट का एहसास कस्बे के एक दुकानदार को भी हुआ,वह अपनी दुकान पर खड़े थे तभी आकाशीय बिजली कड़की और उनके काउंटर पर ही करंट का एहसास हुआ,बहरहाल उन्हे किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आई।लेकिन मोहल्ले के कई लोगो के घरों के इलेक्ट्रानिक उपकरण फूंक गए।