भरवारी में झूलते बिजली के तारों से दुर्घटना की आशंका,नगर पालिका और बिजली विभाग मूकदर्शक

कौशाम्बी,

भरवारी में झूलते बिजली के तारों से दुर्घटना की आशंका,नगर पालिका और बिजली विभाग मूकदर्शक,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में झूलते तारो से उतरे करंट ने तीन लोगो की जान ले ली,इसके बावजूद अभी तक नगर पालिका प्रशासन और बिजली विभाग कुंभकर्णी नींद सो रहा है।

वही नगर पालिका के वार्ड नंबर 23 में जगह-जगह पर बिजली की तारे ढीली होकर लटक रही है,खंभे टेढ़े होकर दुर्घटना को दावत दे रहे है,लोगो के घरों में विद्युत तारे टच हो रही हैं, जिससे बड़े हादसे की संभावना बनी हुई है लेकिन उसके बाद भी विभागीय अधिकारी केवल वसूली में मस्त है।

नगर पालिका में ढीली और लटकती विद्युत तारों को ठीक करने का प्रयास विभागीय अधिकारी नहीं कर रहे हैं,वार्ड नंबर 23 के पार्षद मोहम्मद हुसैन ने कहा कि उनके वार्ड में विद्युत पोल जगह-जगह पर टूटकर एवं विद्युत तार लोगों के घरों में छू रही है, जिससे आए दिन लोगों के घर में करंट उतर आता है। शिकायत के बाद भी नगर पालिका परिषद भरवारी प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं और बड़ी घटनाओं का इंतजार कर रहे हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor