कौशाम्बी,
भरवारी के वार्ड नम्बर 24 में बन रही मानक विहीन सड़क व नाली की हुई शिकायत,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 24 वार्ड, शहीद गुलाब सेन नगर मेहता रोड़ में इन दिनों ठेकेदार द्वारा नाली व सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है।
सड़क व नाली निर्माण करा रहे ठेकेदार पर स्थानीय लोगों ने मानक को दर किनार कर निर्माण कराने का आरोप लगाते हुए नगर पालिका भरवारी में शिकायत दर्ज करायी है।
भरवारी के वार्ड नम्बर 24 वार्ड, शहीद गुलाब सेन नगर मेहता रोड़ में संदीप शाहू के घर के सामने इन दिनों सड़क व नाली निर्माण का काम नगर पालिका ठेकेदार द्वारा करवा रही है। इस निर्माण को लेकर वार्ड के कैलाश कुमार, सुग्गू प्रजापति, विक्रम प्रजापति, अमित धुरिया, अशोक जायसवाल, वीरेन्द्र , मुरली देवी सहित दर्जनों लोगों ने नगर पालिका भरवारी में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि ठेकेदार 16 फिट की रोड़ की जगह 15 फुट पर सड़क का निर्माण कर रहा है। साथ ही वार्ड में बन रही नाली भी ठेकेदार द्वारा टेड़ीमेड़ी बनाई जा रही है। जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि ठेकेदार अपनी बचत को देखते हुए मानक को दरकिनार कर निर्माण करा रहा है।
पूरे मामले में नगर पालिका परिषद भरवारी के ईओ रामसिंह का कहना है कि वार्ड के कुछ लोगों ने इस निर्माण को लेकर फिलहाल अभी मौखिक शिकायत की है। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जल्दी ही निरिक्षण किया जायेगा। अगर ठेकेदार मानक विहीन निर्माण करा रहा है तो उसके खिलाफ कार्यो की जायेगी ।








