नगर पालिका भरवारी में ट्यूबवेल की बोरिंग का अधूरा काम छोड़कर ठेकेदार फरार,हादसे को दावत दे रहा खुला बोरवेल

कौशाम्बी,

नगर पालिका भरवारी में ट्यूबवेल की बोरिंग का अधूरा काम छोड़कर ठेकेदार फरार,हादसे को दावत दे रहा खुला बोरवेल,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में कराए जा रहे विकास कार्यों में मानक को दर किनार कर ठेकेदारों द्वारा घटिया निर्माण को लेकर जनता ने मोर्चा खोल रखा है। नगर पालिका भरवारी में ठेकेदारों द्वारा 30 से 40 प्रतिशत कमीशन लेने की चर्चा शोसल मीडिया में खूब वायरल होने के बाद अब वार्डों में काम कर रहे ठेकेदार खुद इस बात को जनता के सामने कहते फिरते है कि जब नगर पालिका के जिम्मेदारों ने कमीशन लिया है तो जनता ठेकेदार से अच्छे काम की अपेक्षा बिल्कुल न करें।

नगर पालिका परिषद भरवारी में विकास कार्यो में धांधली की इसी बात को लेकर वार्ड नम्बर 12 में चल रहे पम्प हाउस निर्माण में घटिया सामाग्री का प्रयोग किये जाने का वार्ड के लोगों ने विरोध किया तो ठेकेदार काम छोड़कर भाग निकला, इसी तरह वार्ड नम्बर 5 पंडित गिरधारी लाल मेहता नगर वार्ड में भी घटिया ईट के निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध किया तो ठेकेदार ने काम बंद कर दिया था।

ताजा मामला नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 15 देहदानी रमाशंकर नगर वार्ड के सिंघिया का है जहाँ लगभग 26 लाख रूपये की लागत से बन रहे ट्यूबवेल की बोरिंग के काम छोड़कर बीती रात ठेकेदार अचानक से सामान व पाइप आदि लादकर बोरवेल खुला छोड़कर भाग निकला।

सुबह जब वार्ड के लोगों ने देखा तो आक्रोशित हो गए और ठेकेदार के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए मामले की जानकारी वार्ड नम्बर 15 के सभासद प्रतिनिधि शंकर लाल केसरवानी उर्फ बच्चा को दी। मौके पर पहुँचे सभासद प्रतिनिधि ने देखा कि वास्तव में ठेकेदार बोरवेल को खोदकर अधूरा पाइप डालकर फरार हो गया है तो उन्होंने तत्काल ग्रामीणों के सहयोग से खोदे हुए गड्डे को ढकवाया ताकि कोई हादसा न हो। और फिर सभासद प्रतिनिधि ने पूरे मामले की‌ जानकारी अधिषाशी अधिकारी राम सिंह को दी।

इस मामले में जब नगर पालिका भरवारी के ईओ रामसिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 15 के सभासद प्रतिनिधि शंकर लाल केसरवानी उर्फ बच्चा के माध्यम मुझे भी जानकारी हुई है बोरिंग के काम को करा रहा ठेकेदार अचानक से सामान आदि लादकर भाग निकला है। ठेकेदार से बातचीत करके ही बताया जा सकता है कि आखिर काम छोड़कर क्यों भागा है।बोरवेल के गड्ढे को खुला नही छोड़ा जाना चाहिए था,उसको बंद करने का आदेश दिया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor