कौशाम्बी,
जलनिगम की लापरवाही से गांव में शोपीस बनी पानी की टंकी,भीषण गर्मी में बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं ग्रामीण,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सरकार द्वारा चलाए गए गांव में घर घर जल योजना से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए सरकार पानी की टंकी का निर्माण कराकर घर घर जल पहुंचाने का प्रयास कर रही है।लेकिन सरकार की योजनाओं पर जलनिगम के अधिकारी और कर्मचारी पलीता लगाने में जुटे हुए है।
वही सिराथू के कोखराज ग्राम सभा की बात करें तो यहां भारी बजट लगाकर सरकार ने पानी टंकी बनवाया, लेकिन आए दिन यहां के ग्रामीणों को जेई व ऑपरेटर की मनमानी के चलते पानी के बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ता है l कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की फिर भी इसके बाद भी आज तक किसी अधिकारी में ध्यान नहीं दिया जिसके चलते ग्रामीणों पानी के लिए तरस रहे है।