कौशाम्बी,
स्टेट बैंक भरवारी के कर्मचारी ग्राहकों से करते है अभद्रता,दबंग कर्मचारी बिना दलाल के नहीं करते कोई भी काम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में स्टेट बैंक के कर्मचारी ग्राहकों से अभद्रता करते है,ग्राहको का काम करने में आनाकानी करते है ,कर्मचारी कहते है दबंगई करने को नौकरी की जिसको जो करना हो करे।
मामला नगर पालिका परिषद भरवारी में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की भरवारी शाखा का है जहा के कर्मचारी ग्राहकों का काम करने नही दबंगई करने के लिए नौकरी कर रहे है,ग्राहकों से अभद्रता करते हुए काम नही करने की धमकी देते है।
वही पूरा बैंक दलाली के दलदल में डूब चुका है, दलालों से घिरे बैंक मैनेजर तो ग्राहक से बात तक करना पसंद नहीं कर रहे है वही ग्राहकों को काम के लिए आज कल के लिए दौड़ाने में मस्त रहते है।
ताजा मामला भरवारी की एक महिला ग्राहक का है जो अपना बचत खाता की KYC करवाने के लिए पिछले तीन दिनों से दौड़ रही है,तीन दिन पहले उन्होंने अपनी EKYC करवाई और फिर को बैंक में आधार को लिंक करने के लिए सभी डैक्यूमेंट जमा कर दिया,लेकिन उनका खाता शुरू नही हुआ,जब इस संबंध में बैंक मैनेजर भानु प्रताप से बात की गई तो उन्होंने कहा दोबारा से करवा लो आपका डॉक्यूमेंट कही खो गया है,बैंक मैनेजर ने कहा हमारे पास स्टाफ कम है हम आपने डॉक्यूमेंट को सुरक्षित नही पा रहे है।वही बैंक का कैशियर रंजन ग्राहकों को धमकी देता है जिसको जो करना हो कर ले।
अब डॉक्यूमेंट रखने की जिम्मेदारी का निर्वहन बैंक में क्या ग्राहक खुद करेगा,ग्राहकों को घंटो दौड़ाने के बाद बैंक मैनेजर द्वारा कोई भी काम नही किया जाता है और दूसरे काउंटर पर भेज दिया जाता है।
स्टेट बैंक की भरवारी शाखा में दलालों का वर्चस्व कायम है यहाँ बिना दलाल के कोई भी काम नही होता है,ATM में गार्ड का काम करने वाला युवक इस समय बैंक की दलाली में मस्त है,बिना उसके बैंक में कोई भी काम नही होता है और बैंक के ग्राहक परेशान होते है।