अघोषित बिजली कटौती और लो बोल्टेज के चलते भरवारी में पानी की किल्लत,नगर वासी परेशान

कौशाम्बी,

अघोषित बिजली कटौती और लो बोल्टेज के चलते भरवारी में पानी की किल्लत,नगर वासी परेशान,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में अघोषित बिजली कटौती और लो बोल्टेज के चलते भरवारी में पानी की किल्लत बनी हुई है,जिसके चलते नगर वासी पानी की किल्लत से परेशान है।नगरवासियों की शिकायत के बावजूद पानी की सम्मस्या का समाधान नही हो पा रहा है।

नगर पालिका परिषद भरवारी के नगर क्षेत्र में इस समय अघोषित बिजली कटौती और लो बोल्टेज की समस्या से जूझ रहे है,लो बोल्टेज के चलते जहा एक ओर नगर पालिका में स्थित नलकूप में मशीन नही चल पा रही है,जिसके चलते पानी की सप्लाई बाधित हो रही है।जनता की परेशानी को देखते हुए ईओ राम सिंह ने जनरेटर से पानी की सप्लाई देने का आदेश दे रखा है।लेकिन अघोषित बिजली कटौती से लोगो के घरों तक पानी की सप्लाई नहीं पहुंच पा रही है और लोगो को पीने के पानी के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है।

इस संबंध में ईओ राम सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बिजली की कटौती और लो बोल्टेज के चलते पानी की समस्या आ रही है,लो बोल्टेज के चलते मशीन नही चल पा रही है,जनरेटर से पानी की सप्लाई देने का आदेश दिया गया है,लोगोंकि समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor