कौशाम्बी,
भरवारी रेलवे क्रासिंग के पास हाइट गेज के लिए खोदे गए गड्ढे से लोग परेशान,गड्ढे में पलटने से बची स्कूली बस,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी रेलवे क्रासिंग के दोनों तरफ हाइट गेज के लिए खोदे गए गड्ढे से लोग परेशान है,गड्ढा खोदकर ठेकेदार फरार हो गया,जिसके चलते आए दिन गड्ढे में गिर कर बाइक सवार घायल हो रहे है,वही गड्ढों के चलते रेलवे क्रासिंग पर लंबा जाम लगा रहता है,जिसमे राहगीरों के साथ साथ स्कूली बच्चे भी परेशान होते है।
भरवारी रेलवे क्रासिंग के दोनों तरफ हाइट गेज लगाने के लिए खोदे गए गड्ढे में मंगलवार की सुबह एक स्कूली बस पलटने से बच गई,रेलवे क्रासिंग जैसे ही खुली सभी गाड़िया निकलने के लिए आगे पीछे लग गए,वही स्कूल की बस अचानक गड्ढे के बगल में रखी ऊंची मिट्टी के ऊपर बस का टायर चढ़ गया,जिसके चलते बस बहुत अधिक झुक गई,गनीमत रही बस पलटी नही,यादि स्कूली बस पलट जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।