कौशाम्बी,
भरवारी में रेलवे विभाग के ठेकेदारों की लापरवाही से लोगो की जान की आफत,हाइट गेज के लिए खोदे गए गड्ढे में घुस गई कार,बाल बाल बचे बच्चे,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में रेलवे क्रासिंग के दोनों तरफ रेलवे विभाग हाइट गेज लगवा रहा है,जिससे बड़े वाहनों का आवागमन भरवारी रेलवे क्रासिंग से बंद कर दिया जाए,वैसे तो यहां पहले से ही हाइट गेज लगा हुआ है, लेकिन वह टैंपरेरी है,इसलिए रेलवे विभाग इस पर परमानेंट हाइट गेज लगा रहा है।
हाइट गेज लगाने के लिए रेलवे विभाग ने किसी गर्म को इसका टेंडर दे रखा है,टेंडर लेकर ठेकेदार उक्त स्थान पर हाइट गेज लगाने के लिए गड्ढा खोद दिया और काम लगा रखा है,लेकिन यह गड्ढा लोगो के लिए मुसीबत बना हुआ है,इस गड्ढे में आए दिन लोग गिर रहे है और उन्हें चोट लग रही है।
ताजा मामला कल रात जन्माष्टमी का है जब कार सवार युवक अपने बच्चों के साथ मंदिरों में सजी झांकी को दिखाने के लिए कही जा रहा था,तभी अचानक उसकी कार हाइट गेज लगाने के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गई,गनीमत रही कि उसके बच्चे उस गड्ढे में नही गिरे अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।लोगो ने रेलवे विभाग से जल्द से जल्द इस गड्ढे को बंद कराने की गुहार लगाई है।