कौशाम्बी,
गंगा नदी में बढ़ा पानी का जलस्तर,गंगा की तराई के कई गांव बाढ़ की चपेट में,कई बीघे फसल पानी में डूबी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में गंगा नदी मे बाढ़ आ जाने से बाढ़ की चपेट मे कई गांव आ गए,गंगा नदी की तराई इलाके में रहने वालो की झोपड़ियों में पानी भर गया,झोपड़ी में रखा सामान पानी में तैरने लगा,इलाके की लगभग सैकड़ो बीघे फसल बर्बाद हो गई।
सिराथू तहसील क्षेत्र के तरसौरा गांव के कछार इलाके के कई गांव गंगा में आई बाढ़ की चपेट में आ गए है,इन गांव वालो की दर्जनों झोपड़ी बाढ़ के पानी में जलमग्न हो गई है,झोपड़ियो मे रखा सारा सामान गंगा नदी मे समा गया है।ग्रामीण नाव के सहारे अपने सामान धीरे-धीरे नदी से निकालने मे जुटे हुए है।
बाढ़ प्रभावित गांव मे मदद के लिए देर शाम प्रशासन पहुंचा और ग्रामीणों की हर संभव मदद का भरोसा दिया।