नारा क्षेत्र में नए विद्युत उपकेंद्र की स्थापना को लेकर अधिशाषी अभियंता विद्युत को जिला पंचायत सदस्य ने दिया ज्ञापन

कौशाम्बी,

नारा क्षेत्र में नए विद्युत उपकेंद्र की स्थापना को लेकर अधिशाषी अभियंता विद्युत को जिला पंचायत सदस्य ने दिया ज्ञापन,

समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं कौशाम्बी जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी की अगुवाई में सोमवार को अधिशाषी अभियंता विद्युत को एक ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में सिराथू ब्लॉक के ग्राम नारा में नए विद्युत उपकेंद्र की स्थापना कराए जाने की अजय सोनी समेत कई कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग से मांग की है।

सोमवार को जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता रामकुमार कुशवाहा से कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की। मुलाकात के दौरान अजय सोनी ने अधिशाषी अभियंता विद्युत को बताया कि सिराथू ब्लॉक के नारा क्षेत्र में विद्युत वितरण में भारी ओवरलोड है जिसके चलते विद्युत उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आगे बताया कि नारा क्षेत्र में घाटमपुर विद्युत उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति होती है जिससे फाल्ट होने पर पूरे क्षेत्र के लोगों को दिक्कत होती है।उन्होंने कहा कि अगर नारा गांव में नए विद्युत उपकेंद्र की स्थापना हो जाए तो विद्युत समस्या का समाधान हो जाए।

ज्ञापन स्वीकार करते हुए अधिशाषी अभियन्ता रामकुमार कुशवाहा ने सर्वे कराकर नए विद्युत उपकेंद्र की स्थापना कराए जाने की अजय सोनी को आश्वासन दिया है।इस मौके पर अजय सोनी के साथ सुरजीत वर्मा, कृष्ण कुमार, गोवर्धन पटेल, मुन्ना तिवारी आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor