गांव और बाजारों में अलाव जलाए जाने की मांग को लेकर अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को सकिपा ने सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी,

गांव और बाजारों में अलाव जलाए जाने की मांग को लेकर अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को सकिपा ने सौंपा ज्ञापन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में मंगलवार को अपर जिला पंचायत राज अधिकारी अजय सिंह को एक ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में गांव गांव और बाजारों में अलाव जलाए जाने की मांग की गई।

मंगलवार को समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपर जिला पंचायतराज अधिकारी अजय सिंह से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में संपूर्ण जनपद के सभी गांवों एवं बाजारों में तत्काल अलाव जलाए जाने की मांग की गई।

इस अवसर पर पार्टी नेता अजय सोनी ने कहा कि गांव गांव अलाव न जलाए जाने से भयंकर ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं जिससे लोग परेशान हैं। इसी तरह गांवो से जुड़े बाजारों में भी अलाव न जलाए जाने से यात्रा करने वाले लोगों को भारी दिक्कत हो रही है। रोज की भारी ठंड से जन जीवन भारी अस्त व्यस्त हैं और अलाव की गांवस्तर पर कोई व्यवस्था नहीं है। आगे कहा कि हम जिला पंचायतराज से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द गांव गांव और बाजारों में अलाव जलाए जाएं।

इस अवसर पर सुरजीत वर्मा, अखिलेश तिवारी, राजकुमार मौर्य, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor