प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद कौशाम्बी में रोक दिए गए श्रद्धालु,कोखराज हंडिया बाईपास से भेजे गए श्रद्धालु

कौशाम्बी,

प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद कौशाम्बी में रोक दिए गए श्रद्धालु,कोखराज हंडिया बाईपास से भेजे गए श्रद्धालु,

यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देर रात एक से दो बजे के बीच भगदड़ मच गई,जिसमे कई श्रद्धालु घायल हो गए, वही कई श्रद्धालुओं के मरने के भी सूचना है,हादसे के बाद कौशाम्बी में भी एलर्ट घोषित कर दिया गया,जिसके बाद पुलिस ने बेरीकेडिंग कर प्रयागराज जान वाले सभी वाहनों को कोखराज हंडिया बाईपास से हैं दिया गया।

प्रयागराज महाकुंभ में जान वाले श्रद्धालुओं को पुलिस ने  कोखराज थाना के बाहर ही बेरीकेडिंग कर कोखराज हंडिया बाईपास मार्ग से जाने दिया।इस दौरान बहुत सारे श्रद्धालुओं की गाड़ी केवल हाइवे पर ही चक्कर काटती रही,श्रद्धालु परेशान रहे और सैकड़ों संख्या में श्रद्धालु आसपास के ही गंगा घाट पर स्नान करना शुरू कर दिया और वहीं से स्नान कर वापस चले गए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor