कौशाम्बी,
भरवारी रेलवे क्रासिंग पर बने हाइट गेज में फंसी महाकुंभ से लौट रहे गुजरात के श्रद्धालुओं की टूरिस्ट वैन,कड़ी मशक्कत के बाद निकली वैन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे गुजरात के श्रद्धालुओं की टूरिस्ट वैन भरवारी में रेलवे क्रासिंग पर लगे हाइट गेज पर फंस गई,टूरिस्ट वैन के ऊपर चढ़े और बैग आदि को नीचे उतारा जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर वैन को निकाला गया,वैन निकल जान एके बाद श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है।
प्रयागराज महाकुंभ में स्नान पुण्य करने गए गुजरात के श्रद्धालुओं की टूरिस्ट वैन गूगल मैप के सहारे चलती हुई भरवारी पहुंची,जहा रेलवे क्रासिंग पर लगे हाइट गेज के नीचे से निकलते हुए वह फंस गई,तेज आवाज के साथ जब वैन रुकी तो हड़कंप मच गया,वैन के अंदर बैठे टूरिस्ट बाहर निकले और वैन के ऊपर चढ़कर वैन के ऊपर रखे हुए बैगों को नीचे उतारा और किसी तरह से टकराते हुए वैन को बाहर निकाला गया,वैन के निकल जाने के बाद टूरिस्टों ने राहत की सांस ली है।
टूरिस्ट और स्थानीय नागरिकों ने कहा कि कुछ और ऊपर से यदि हाइट गेज लगता तो इस तरह की वैन इसमें न फंसती,लोगो ने प्रशासन से अपील की है कि इस हाइट गेज को थोड़ा और ऊपर किया जाए,जिससे बाहर से आए हुए टूरिस्टों के वाहन इसमें न फंसे।