कौशाम्बी,
महाकुम्भ जाने वाली सभी कुम्भ स्पेशल ट्रेन फुल, लगेज के डिब्बों की फर्स व ट्रेन का हैंडल पकड़ कर यात्रा कर रहे यात्री,लैट्रिन-बाथरूम के लिए तरस रहे श्रद्धालु,
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में भीड़ दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में माघ का महीना खत्म होने के बाद भी बाहर के प्रदेशों से श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा हुआ है। सड़क मार्गों से प्रयागराज जाने व आने वाले श्रद्धालुओं को हाईवे पर भीड़ व जाम होने की जानकारी होने के बाद लोग ट्रेन की यात्रा करते देखे जा रहे है। ऐसे में प्रयागराज जाने वाली सभी कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन खचाखच भरी हुई चल रही है।
शनिवार की देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौतों के बाद भी दिल्ली से प्रयागराज कुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं का हौसला कम नही हुआ है। कौशाम्बी जिले के भरवारी रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह से हर आधा घंटे में प्रयागराज कुम्भ जा रही ट्रेन रूक रही है और श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भरी रहती है। ऐसे में कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन में जगह न होने के चलते श्रद्धालु ट्रेन के लगेज डिब्बों में चादर बिछाकर बैठकर जा रहे है। साथ ही ट्रेन की बोगियों में भीड़ अधिक होने के चलते ट्रेन के दरवाजे का हैंडल पकड़ कर जान जोखिम में डालकर श्रद्धालु यात्रा कर रहे है।
रविवार को भरवारी रेलवे स्टेशन पर रूक रही सभी कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेनों से उतरे यात्रियों को आरपीएफ पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से सकुशल ट्रेनों में चढ़ाने का काम किया। 8 से 10 घंटे लेट से चल रही है कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेनो में यात्री लैट्रिन,बाथरूम और भोजन को परेशान हो रहे है।वही लगातार रेलवे की RPF और GRP पुलिस यात्रियों की सुविधा के लिए तत्परता के साथ लगी हुई है।