कौशाम्बी,
सूखी नहरों में जल्द पानी नहीं छोड़ा गया तो सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे किसान,
यूपी के कौशाम्बी जिले में समर्थ किसान पार्टी के नेता और जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने जिला प्रशासन कौशांबी एवं सिंचाई विभाग से जिले की सभी सूखी नहरों एवं रजबहों में पानी छोड़े जाने की मांग की है। अन्यथा सड़क पर उतरकर किसानो के साथ प्रदर्शन करने की बात कही है।
मंगलवार को समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी अपने कार्यकर्ताओं के साथ सिराथू ब्लॉक के फत्तेपुर, महाद्दीनपुर बेला, अचाकापुर, चकिया, दुर्गापुर, गोसाईंतारा, तुलसीपुर आदि गांवो का भ्रमण किया और किसानो से वार्ता की। वार्ता के क्रम में किसानो ने बताया कि सूखी नहरों में पानी नहीं छोड़े जाने से रबी की फसलें सूख रहीं हैं। किसानो का कहना था कि कुंभ मेला में पानी छोड़े जाने का बहाना बनाकर सिंचाई विभाग के अधिकारी किसानो को गुमराह कर रहे हैं जिससे किसान सिंचाई के लिए परेशान हो रहा है।
कहा कि बार बार मांग करने पर भी जिले की तमाम नहरों एवं रजबहों में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। इस अवसर पर अजय सोनी ने किसानो को बताया कि मेरे द्वारा पूर्व में सूखी नहरों में पानी छोड़े जाने की जिला प्रशासन कौशांबी और सिंचाई विभाग से मांग उठाई गई है, बताया कि जिला पंचायत सदन की बैठक में भी मेरे द्वारा सूखी नहरों एवं रजबहों में जलापूर्ति किए जाने की मांग उठाई गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसी के साथ अजय सोनी ने जिला प्रशासन कौशांबी और सिंचाई विभाग से मांग किया कि जल्द ही सूखी नहरों एवं रजबहों में टेल तक जलापूर्ति हो अन्यथा समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में सैकड़ों की तादात में किसान सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर राजेश यादव, सुरजीत वर्मा, रामबली सरोज, प्रेमचंद्र सरोज, अशोक विश्वकर्मा, रामसिंह पटेल आदि मौजूद रहे।