कौशाम्बी,
सूखी नहरों में पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर सकिपा का सड़क पर उतरकर प्रदर्शन,एडीएम को सौंपा ज्ञापन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में शनिवार को जिले की सभी सूखी नहरों में पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर मुख्यालय की सड़को पर पार्टी नेता अजय सोनी की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और एडीएम न्यायिक प्रबुद्ध सिंह को एक मांगपत्र सौंपकर तत्काल नहरों एवं रजबहों में टेल तक जलापूर्ति करने की मांग की गई।
सौंपे गए ज्ञापन में सिराथू ब्लॉक एवं मंझनपुर ब्लॉक के कई गांवों से गुजरती नहरों एवं रजबहों जैसे करारी माइनर, तुलसीपुर माइनर, भेलखा माइनर, समदा माइनर, उदहिन कैमा माइनर, गंभीरा पूर्व माइनर, धमावा माइनर आदि में टेल तक जलापूर्ति किए जाने की मांग की गई। मांग न मानी जाने पर आंदोलन किए जाने की बात कही गई।
इस अवसर पर अजय सोनी ने कहा कि सिंचाई विभाग किसानो की अनदेखी कर रहा है। बार बार मांग करने के बाद भी जिले की तमाम सूखी नहरों में जलापूर्ति नही की जा रही है। कभी कुंभ मेला में पानी भेजे जाने तो कभी कोई न कोई बहाना बनाकर सिंचाई विभाग किसानो को गुमराह कर रहा है। आगे कहा कि जल्द ही सभी सूखी नहरों में टेल तक जलापूर्ति नही की गई तो समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में आंदोलन किया जाएगा। मांगपत्र स्वीकार करते हुए एडीएम प्रबुद्ध सिंह ने समुचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर भैरव प्रसाद, बद्री प्रसाद प्रजापति, मुन्ना तिवारी, फूलचंद्र लोधी, राजकुमार साहू, प्रदीप शुक्ला, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।