कौशाम्बी,
हाइवे की सड़क को अधिक ऊंचा करने से व्यापारियों एवं ग्रामीणों में नाराजगी,केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर लगाई मदद की गुहार,
यूपी के कौशाम्बी जिले में टेवा बाजार के व्यापारियों और ग्रामीणों ने निर्माणाधीन राम वन गमन मार्ग को बाजार में सात फुट ऊंचा बनाने के विरोध में एकत्रित होकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर सड़क की ऊंचाई कम करने की मांग की है।
व्यापारियों एवं ग्रामीणों ने पत्र में राम वनगमन मार्ग को 86.500 किलोमीटर से 87.300 किलोमीटर तक अप्रत्याशित रूप से वर्तमान सड़क की सतह से 7 फुट लगभग 2 मीटर ऊंचा किया जा रहा है जिससे उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा ।अधिक ऊंचाई होने पर सड़क में चढ़ने उतरने,मकान में आने-जाने तथा व्यापार करने में काफी समस्याएं आएंगी क्योंकि व्यापारियों की दुकान नीचे दब जाएगी और ग्राहकों के आने जाने का कोई रास्ता नहीं रहेगा ।
जबकि रामवन गमन मार्ग के 86.500 किमी से 87.300 किमी में जल भराव की कोई समस्या नहीं है और ना ही इस क्षेत्र में नदी,नाला, तालाब आदि स्थित है।लोगों का कहना है कि टेवा बाजार पूरी तरह से व्यापारिक क्षेत्र है और सैकड़ो दुकान रामवनगमन मार्ग के दोनों तरफ स्थित है।जमीन से सात फुट की ऊंचाई देकर रोड बनाने से बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजू केसरवानी ने बताया कि इतनी ऊंची रोड बनाना समझ से परे है,यदि रोड को इतना ऊंचा बनाना ही था तो आवासीय क्षेत्र से ना बनाकर बाईपास बनाना चाहिए था।इस मौके पर बलबीर कुमार,पुत्तन चौरसिया, उधो श्याम केशरवानी,रोशनलाल प्रजापति,अजय तिवारी,ओम प्रकाश त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।