कौशाम्बी,
सिराथू ओवरब्रिज पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को रोकने हेतु राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने ADM को सौंपा ज्ञापन,की भारी वाहनों के निषेध करने की मांग,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू कस्बे में रेलवे ओवरब्रिज (संत मलूकदास ऊपरगामी सेतु ) पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को रोकने हेतु राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन )के पदाधिकारियों ने ADM न्यायिक प्रबुद्ध से मिलकर अपनी समस्याएं बताई एवं भारी वाहनों को निषेध करने की मांग का एक ज्ञापन सौंपा है।
सिराथू कस्बे में बने रेलवे ओवरब्रिज पर भारी वाहन फर्राटा भरते हुए गुजरते है जिनसे आए दिन दुर्घटनाएं होती है और बाइक सवार ,कार सवार काल कालवित हो जाते है,इस समस्या को देखते हुए राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के सिराथू नगर अध्यक्ष रमन केसरवानी एवं जिला संगठन मंत्री धर्मेंद्र केसरवानी ने ADM न्यायिक प्रबुद्ध सिंह से मुलाकात की एवं उन्हें जनता की समस्याओं से भगत कराया एवं जनता के हितों की सुरक्षा के लिए एक ज्ञापन सौंपा और मांग की कि रेलवे ओवरब्रिज पर भारी वाहनों का प्रवेश निषेध कर दिया जाए, उन्होंने मांग किया कि रेलवे ओवरब्रिज के दोनो तरफ हाइट गेज का निर्माण करा दिया जाए जिससे कि भारी वाहन इस रेलवे ओवरब्रिज पर फर्राटा न भर सके और लोगों को आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से राहत मिल सके।
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों से ज्ञापन लेने के पश्चात ADM न्यायिक प्रबुद्ध सिंह ने तत्काल PWD के अधिकारी को रेलवे ओवरब्रिज के दोनो तरफ हाइट गेज के निर्माण कार्य जाने के लिए निर्देशित किया।