कौशाम्बी,
ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज बस की सुविधा की मांग को लेकर सकिपा ने परिवहन निगम कार्यालय में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में मंगलवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के मार्गों से रोडवेज बस चालू कराए जाने की मांग की लेकर मंझनपुर मुख्यालय स्थित रोडवेज बस डिपो में प्रदर्शन कर अधिकारियों की अनुपस्थिति में विभागीय कर्मी मनोज पाठक को एक पांच सूत्रीय मांगपत्र अजय सोनी की अगुवाई में सौंपा गया है। सौंपे गए मांगपत्र में जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों से होकर नई रोडवेज बसे चालू कराए जाने की मांग की गई है।
मांगपत्र में सिराथू ब्लॉक के ग्राम अफजलपुरवारी से नहर मार्ग होकर उदहिन बुजुर्ग तुलसीपुर मंझनपुर होकर प्रयागराज तक, शीतलाधम कड़ा से घाटमपुर चौराहा उदहिन बुजुर्ग चौराहा, धाता होकर चित्रकूट धाम तक, धाता से जुवरा नारा दुवरा मंझनपुर होकर प्रयागराज तक, चित्रकूट धाम से मंझनपुर उदहिन बुजुर्ग सिराथू होकर अयोध्या धाम तक एवं सिराथू से मंझनपुर और मंझनपुर से सिराथू के मध्य आवागमन करने वाली रोडवेज बसों का आवागमन शमसाबाद बाजार तक रोडवेज बस चालू कराने की मांग की गई है।मांगपत्र को सहायक प्रबंधक रोडवेज विभाग की भेजे जाने की परिवहन कर्मी मनोज पाठक ने बात कही है।
इस अवसर पर अजय सोनी ने कहा कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों से होकर रोडवेज बसे चालू कराई जानी चाहिए, उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के आवागमन की समस्या के समाधान हेतु मेरे द्वारा लगातार प्रयास जारी है। लेकिन परिवहन निगम के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों की अनदेखी कर रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज बसों के संचालन करने में आनाकानी कर रहे हैं जिसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। आगे कहा कि जल्द ही मांगपत्र में दिए गए मार्गों से नई रोडवेज बसों का आवागमन शुरू नही किया गया तो समर्थ किसान पार्टी सड़क पर उतरकर परिवहन निगम कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेगी।
इस अवसर पर सुरजीत वर्मा, सुरेंद्र गुप्ता, पवन सोनकर, दिलीप यादव आदि मौजूद रहे।