व्यापारियों पर अन्याय नहीं सहेंगे, अनुचित सम्मन धारा 34 के तहत जारी नोटिस तत्काल रद्द करने की मांग के साथ ग्लोबल मानव अधिकार आयोग ने ASP को सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी,

व्यापारियों पर अन्याय नहीं सहेंगे, अनुचित सम्मन धारा 34 के तहत जारी नोटिस तत्काल रद्द करने की मांग के साथ ग्लोबल मानव अधिकार आयोग ने ASP को सौंपा ज्ञापन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी क्षेत्र के व्यापारी दशकों से नियमों के अनुसार व्यवसाय कर रहे हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार धारा 34 की कार्रवाई की जा रही है,पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापारियों को धारा 34 के तहत अनुचित सम्मन जारी किए गए, जिससे पूरे व्यापारी समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

ग्लोबल मानव अधिकार आयोग (भारत सरकार) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहित वैश्य ने पुलिस द्वारा की जा रही इस मनमानी कार्रवाई के विरोध में एडीएम अरुण कुमार गोंड और ASP राजेश कुमार  को ज्ञापन देकर तत्काल सभी सम्मन रद्द करने और व्यापारियों को अनावश्यक परेशान करना बंद करने की मांग की है।

✔ बिना पूर्व सूचना, व्यापारियों से जबरन हस्ताक्षर कराए गए और सम्मन थोपे गए।

✔ व्यापारी सदैव प्रशासन का सहयोग करते आए हैं और आगे भी करेंगे।

✔ सोमवार बंदी को प्रभावी रूप से लागू करने में प्रशासन सहयोग करे।

✔ व्यापारियों के उत्पीड़न की बजाय, उनकी समस्याओं के समाधान पर ध्यान दिया जाए।

रोहित वैश्य ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप कर इस फैसले को निरस्त करना चाहिए, ताकि व्यापारी भयमुक्त वातावरण में अपने व्यवसाय को सुचारू रूप से चला सकें।यदि इस मांग को नजरअंदाज किया गया तो व्यापारी वर्ग आगे की रणनीति पर विचार करेगा।

इस मौके पर ग्लोबल मानवाधिकार आयोग (NGHRA) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहित वैश्य , प्रदेश अध्यक्ष यूपी -इरफान अहमद, प्रदेश सचिव -एडवोकेट लंकेश मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता फरदीन, एडवोकेट सर्वेश दुबे , एडवोकेट मनीष कुमार , एडवोकेट विमल तिवारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने इस मांग का समर्थन किया और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपील की।

ग्लोबल मानवाधिकार आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहित वैश्य ने बताया कि उनके प्रयासों से भरवारी रेलवे क्रॉसिंग पर ब्रिज निर्माण की ऐतिहासिक पहल साकार हो रही है।यह ब्रिज केवल एक निर्माण नहीं, बल्कि जाम की समस्या से निजात दिलाने, सुगम यातायात प्रदान करने और विकास के नए मार्ग खोलने का प्रतीक है। उनके अथक प्रयासों और जनहित में किए गए कार्यों के लिए कौशाम्बी की जनता ने हृदय से आभार व्यक्त किया है।

जनता को आशा है कि भविष्य में भी रोहित वैश्य ऐसे ही समाज के कल्याण हेतु निरंतर कार्य करते रहेंगे। उनके नेतृत्व में जनहित की लड़ाई को नई दिशा मिली है, और हम उनके और इस बढ़ते संगठन के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor