कौशाम्बी,
तेज आंधी से टूटे बिजली के खंभे,चली गई बिजली,15 दिनों ने बिजली को तरस रहे नगर पालिका भरवारी के लोग,पानी की भी समस्या,आक्रोशित लोगो ने किया प्रदर्शन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में 15 दिन पहले तेज आंधी पानी और बारिश हुई थी,तेज आंधी से नगर पालिका भरवारी के वार्ड नम्बर 12 कृष्णा नगर चक माहपुर पांडेमऊ में कई बिजली के खंभे टूट गए थे,बिजली की तारे खुल गई थी,जिससे यहां के लोग 15 दिनों से बिजली न मिलने से आक्रोशित है।
बिजली और पानी की समस्या को लेकर रविवार को आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया। लोगो की माने तो 20 मई को क्षेत्र में आये आंधी पानी से वार्ड नम्बर 12 में आधा दर्जन बिजली के खम्भे गिर गये थे। जिसकी सुध लेने 15 दिन बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग का कोई कर्मचारी इसे ठीक करने नही पहुंचा। इसके साथ ही बिजली न मिलने से 100 से अधिक घरों के लोग गर्मी से बेहाल है। बिजली न होने से पानी की भी समस्या से लोग परेशान है जिसे लेकर सुबह से शाम तक लोग दूर के हैंड पम्पों से पानी लाते है।
प्रदर्शन कर रहे लोगो ने बताया कि बिजली के सम्बंधित अधिकारियों से जब बिजली ठीक करने की बात कही गयी तो उन्होंने कहा कि पहले बाहर के गाँव की बिजली ठीक होगी फिर आपके गाँव कि बिजली सही की जायेगी ।
वही इस मामले में नगर पालिका बनने के बाद भी समस्याओं के निस्तारण नहीं होने से लोगों में वार्ड के सभासद और अध्यक्ष,ईओ के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।
वहीं पूरे मामले में भरवारी पावर हाउस के जेई एन.एल यादव का कहना है कि टूटे हुए खम्भों के लिए विभाग को सूचित किया गया है जल्द ही खम्भों के आते ही बिजली की सप्लाई सही करा दी जायेगी।