कौशाम्बी,
रंजिशन मकान के बगल में नींव खुदवाकर पानी भरने के चलते मकान में दरार आने का आरोप,पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत,
यूपी के कौशाम्बी जिले की ग्राम मद्दुरपुर मजरा टेनशाह आलमाबाद निवासी ऊषां देवी पत्नी बीरेन्द्र कुमार ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके पति काम-धंधे के सिलसिले में बाहर रहते है। वह अपने बच्चों के साथ घर पर रहती है। उसका दो मंजिला मकान बना हुआ है। उसके पड़ोस में रहने वाले अश्वनी कुमार पुत्र रामकन्धई का पुराना मकान था, जो गिर गया था, उसी को अश्वनी कुमार द्वारा फिर से पुनर्निमाण कराने के लिए उसके मकान के बगल से सटाकर नींव खुदवाई गयी और निर्माण कार्य शुरू न करवा के काफी दिनों तक पड़ा रखा और उसमें पुरानी रंजिश के कारण जानबूझकर पानी भरवा दिया गया और बरसात का पानी भी उसी में मरने लगा, जिससे उसके मकान में दरारें आ गयी और पूरा मकान पानी के भराव से धसकने लगा।
पीड़िता ने जब इस सम्बन्ध में मकान स्वामी अश्वनी कुमार से शिकायत किया कि आपकी वजह से मेरा पूरा मकान खराब हो गया तो अश्वनी कुमार की पत्नी मीरा व लड़का गोलू द्वारा उसके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और कहा कि हमारी जमीन है। हमारा जब मन होगा, हम बनवायेंगे नही तो ऐसे ही पड़ा रहने देगें। तुम्हारा घर गिरे चाहे जो हो हमसे मतलब नहीं है। अश्वनी कुमार द्वारा कहा गया कि तुमने हमारे खिलाफ पहले भी मुकदमा लिखाया था, लेकिन कुछ नही हुआ, मेरी थाने चौकी में जान-पहचान है, कोई कार्यवाही मेरे खिलाफ नहीं होगी। तुझे जहाँ शिकायत करना हो करो, तुम्हारा घर गिर जाये हमसे मतलब नहीं है, और दुबारा हमारे यहाँ उलाहना लेकर आयी तो बेज्जत करके भगा दूँगा।
पीड़िता एक साधारण घर गृहस्थी वाली महिला है।उसके पति बाहर रहकर कमाते है, जिससे पूरे परिवार का भरण-पोषण होता है। उसके घर की वर्तमान समय में अनुमानित लागत लगभग 10,00000 (दस लाख रूपये) है। अगर उसका मकान अश्वनी कुमार के अमानवीय कृत्य के कारण जमीदोज होता है, तो उसकी सारी जिम्मेदारी उनकी होगी।