कौशाम्बी,
किसानो की समस्यायों को लेकर जिला पंचायत सदन की बैठक मे किसान नेता ने बुलंद की आवाज,समस्यायों का समुचित समाधान न होने पर सड़क पर प्रदर्शन की दी चेतावनी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने शुक्रवार को जिला पंचायत सदन की बैठक में किसानो की समस्यायों को लेकर जोरदार तरीके से आवाज बुलंद की। इस अवसर पर किसान नेता अजय सोनी ने किसानो के मुद्दों पर जिला स्तरीय अधिकारियों से तीखी बहस भी की। चेतावनी दी कि शीघ्र ही किसानो की समस्यायों का समुचित समाधान नहीं हुआ तो सैकड़ों किसानो के साथ सड़क पर उतरकर आवाज बुलंद की जायेगी।
जिला पंचायत सदन की बैठक में किसानो के हक में आवाज उठाते हुए अजय सोनी ने जिले भर की सभी नहरों एवं रजबहों मे टेल तक जलापूर्ति करने की मांग की। साथ ही रोस्टर के अनुसार 20 घंटे ग्रामीण इलाकों में विद्युत आपूर्ति किए जाने की मांग भी अजय सोनी ने उठाई। इसी के साथ उद्यान विभाग द्वारा कुछेक एक किसानो को आलू के उन्नतशील बीज की उपलब्धता कराए जाने को नाकाफी बताते हुए जिले के किसानो के लिए और अधिक मात्रा मे आलू के उन्नतशील बीज उपलब्ध कराने की सीडीओ और जिला उद्यान अधिकारी से मांग की।
उन्होंने सिराथू ब्लॉक के ग्राम महंदापुर मजरा नारा सहित जिले भर में तमाम बिगड़े राजकीय नलकूपो की मरम्मत कराए जाने, पशुपालक किसानो के हित मे जिले भर के पशु चिकित्सक विहीन शासकीय पशु चिकित्सालयों में पशु चिकित्सको की नियुक्ति करने, प्रत्येक 7 किमी में किसान हित में धान क्रय केंद्र खोले जाने, आलू बुवाई और रबी की फसलों की बुवाई के लिए समितियों में समुचित मात्रा मे डीएपी, यूरिया और एन पी के की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने जैसी मांगे भी अजय सोनी ने उठाई।
इस अवसर पर अजय सोनी ने सीडीओ बिनोद राम त्रिपाठी से जन समस्यायों के निस्तारण में लापरवाही, मनमानी और उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की भी मांग की। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष से नवरात्रि पर्व के प्रारंभ से पूर्व जिला पंचायत द्वारा स्थापित कराई गई बिगड़ी हाईमास्ट लाइटों को दुरुस्त कराए जाने जी भी मांग की।
इस अवसर पर अजय सोनी ने सदन में मौजूद रहे अधिकारियों से किसानो की समस्यायों को त्वरितरूप से निदान करने की मांग की अन्यथा सैकड़ों किसानो के साथ जिला मुख्यालय मंझनपुर में सड़क पर उतरकर आवाज बुलंद करने की बात कही।