कांग्रेस ने SIR की तारीख बढ़ाने की मांग को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी: कांग्रेस ने SIR की तारीख बढ़ाने की मांग को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में SIR में आ रही दिक्कत, BLO के प्रशिक्षित ना होने और समय सीमा बढ़ाने को लेकर जिला अध्यक्ष गौरव पांडेय के नेतृत्व में केंद्रीय चुनाव आयोग के नाम तहसीलदार पुष्पेंद्र गौतम को ज्ञापन सौंपा है।

विधानसभा चायल के अंतर्गत आने वाली समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से केंद्रीय चुनाव आयोग को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की SIR की तारीख को बढ़ाया जाए और अपने BLO को सही तरह से प्रशिक्षित किया जाए।

सरकार द्वारा BLO पर अनावश्यक रूप से बनाए जा रहे दबाव पर तुरंत रोक लगाई जाए ताकि निष्पक्ष मतदाता पहचान पत्र बनाया जा सके और भविष्य में चुनाव की प्रक्रिया निष्पक्ष कराई जा सके।

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम बहादुर त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष मो अकरम, अलकमा उस्मानी, जिला महासचिव नूरूत जमा, किसान कांग्रेस अध्यक्ष समर कोईलहा, जिला महासचिव शुभम यादव, जिला सचिव मो आमिर, सेवादल उपाध्यक्ष अफ़कार अहमद, मिज़ान, मो शारिक, प्रदेश सचिव किसान फूज्जू मेंड़वारा, प्रदेश सचिव सोशल मीडिया मो मसरूर, पंडा आदि उपस्थित रहे|

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor