कौशाम्बी: नगर पालिका मंझनपुर अध्यक्ष बीरेंद्र सरोज फौजी ने वार्डो का निरीक्षण कर लोगो से जानी समस्याएं,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद मंझनपुर के अध्यक्ष बीरेंद्र सरोज ‘फौजी’ ने नगर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर जनसमस्याओं का मौके पर ही निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड संख्या 14 वत्स नगर, वार्ड संख्या 18 संत गाडगे नगर एवं वार्ड संख्या 22 वीरांगना दुर्गा भाभी पुरम में वार्डवासियों से सीधा संवाद किया।
भ्रमण और निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने सड़क, नाली, पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था से संबंधित समस्याओं को गंभीरता से सुना और सभी बनने योग्य सड़कों एवं नालियों की तत्काल नाप कराकर शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधित कर्मचारियों को तुरंत सफाई सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए।इसके अतिरिक्त नगर पालिका परिषद मंझनपुर के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से मिलकर उन्हें प्रथम किस्त प्राप्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री बीरेंद्र सरोज ‘फौजी’ ने कहा कि मेरे लिए पद नहीं, जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। हर वार्ड, हर नागरिक — मंझनपुर मेरा परिवार है।”








