विकास और गोवंश को सुरक्षा देने का दावा करने वाली सरकार के मंसूबों में पानी फेरते नजर आ रहे हैं ब्लॉक से लेकर जिले तक के अधिकारी:ब्रज किशोर सिंह

कौशाम्बी

विकास और गोवंश को सुरक्षा देने का दावा करने वाली सरकार के मंसूबों में पानी फेरते नजर आ रहे हैं ब्लॉक से लेकर जिले तक के अधिकारी:ब्रज किशोर सिंह,

उत्तर प्रदेश की सरकार वैसे तो विकास और गोवंशों की सुरक्षा को लेकर दंभ भरती रहती है किन्तु हकीकत में सारे दावे खोखले नजर आते हैं।जिसके कारण किसान आवारा पशुओं के चलते परेशान है। इसी कड़ी में किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने जनपद के विधानसभा चायल क्षेत्र के चरवा में सरकार के द्वारा किये गए अवारा गोवंशों की असुरक्षा को देखते हुए कहा की सरकार की इस ब्यवस्था से हम किसानो की लगभग 70% फसलों का नुक्सान हो रहा है तो आखिर सरकार गोवंशों की किस प्रकार की सुरक्षा की बात करती है।चरवा में गौशाला ना होने की वजह से आवारा पशुओं द्वारा किसान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने किसानों के साथ मिलकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, साथ ही मौजूदा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इसका निस्तारण नहीं किया गया तो किसानों द्वारा इन आवारा पशुओं को सत्ताधारी नेताओं के साथ साथ संबंधित अधिकारियों के ऑफिस में पहुंचाने का काम किया जाएगा। वही एसडीएम चायल का कहना था कि जल्द से जल्द कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर गौशाला बनवाने का कार्य किया जाएगा।अब देखने वाली बात यह है की गोवंशों की सुरक्षा के लिए गौवशाला बनवाया जाएगा या फिर भविष्य के घेरे में पेंडिंग रह जाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor