कौशाम्बी,
सड़क किनारे पड़े मृत नीलगाय के शव को नोच रहे कुत्ते,जिम्मेदार मूकदर्शक,
कोखराज थाना क्षेत्र के सुहेला गांव के पास देर रात कार की टक्कर से एक नीलगाय की मौत हो गई।नीलगाय का मृत शरीर सड़क के किनारे पड़ा हुआ है।सड़क किनारे पड़े नीलगाय के शव को कुत्ते नोच रहे है।जिले में गोवंश रक्षा का दम्भ भरने वाले समाजसेवी और जिम्मेदार भी इस ओर ध्यान नही दे रहे है जिसके चलते नीलगाय के शव की दुर्दशा हो रही है वही शव से उठने वाली दुर्गंध के चलते बीमारी फैलने की आशंका भी बनी हुई है।








