कड़ा धाम माता शीतला मंदिर के रास्ते में भरे पानी,गंदगी और दुर्गंध से श्रद्धालु परेशान

कौशाम्बी,

कड़ा धाम माता शीतला मंदिर के रास्ते में भरे पानी,गंदगी और दुर्गंध से श्रद्धालु परेशान,

यूपी के कौशाम्बी जिले में इक्यावन शक्तिपीठ माता शीतला मंदिर कडा धाम में नगर पंचायत दारानगर कडाधाम के कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओ को उठाना पड़ रहा है। शक्ति पीठ कडा धाम में दूर दराज से हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन माँ कड़ावासिनी के दर्शन एवम पूजन को आते हैं।बहुत से भक्त लेटकर परिक्रमा करते हुए दर्शन को जाते हैं। मन्दिर के मुख्य मार्ग पर घरो का गंदा पानी भरा हुआ है जिसके बीच से श्राध्दलुओ को हो कर गुजरना पड़ रहा है।इस बारे में कई बार नगर पंचायत के जिम्मेदारों से मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने लिखित शिकायत भी की गई, लेकिन अभी तक नाली को साफ नहीं कराया गया है ।जिसके चलते नाली चोक होने के कारण नाली का गंदा पानी मुख्य मार्ग पर भरा हुआ है।जिससे दर्शन को आए श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।गंगा स्नान के बाद मां के दर्शन को आए हुए लोगों को इसी दूषित पानी से होकर जाना पड़ रहा है।साथ ही बीमारी का भी अंदेशा बना हुआ है। जिससे श्राद्धलुओं में गहरी नाराजगी है।स्थानीय लोगों ने आलाधिकारियों का ध्यान समस्या की ओर आकृष्ट कराते हुए चोक नाली को चुस्त दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor