कौशाम्बी,
बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद नाले में घुसा नगरपालिका का ट्रैक्टर,बाइक सवार तीन लोग घायल
यूपी के कौशाम्बी में मंझनपुर के गांधीनगर में नगर पालिका मंझनपुर का ट्रैक्टर बाइक सवार युवकों को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर नाले में घुस गया, हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए है, घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि गांधीनगर पाता के तीन युवक बाइक से मंझनपुर चौराहे की ओर जा रहे थे ,जैसे ही बाइक सवार युवक सड़क पर पहुंचे नगरपालिका के अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। बाइक में टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर चालक बगल के नाला में घुस गया।