कौशाम्बी,
नगर पालिका प्रशासक ने कार्यालय,आरओ प्लांट और नलकूप का किया निरीक्षण,कस्बे में जल्द वाटर कूलर लगाने के दिए आदेश,
यूपी के कौशाम्बी जिले की नगर पालिका परिषद भरवारी के प्रशासक/ एस डी एम दीपेंद्र यादव ने मंगलवार को भरवारी कार्यालय एवम आरओ प्लांट का औचक निरीक्षण किया, औचक निरीक्षण में भरवारी कार्यालय में एक व आर ओ प्लांट में बारह कर्मचारी अनुपस्थित मिले।प्रशासक ने सभी को आगे से लापरवाही नही करने की चेतावनी दी।नगर पालिका परिषद भरवारी प्रशासक को मंगलवार को आरओ प्लांट में आकस्मिक निरीक्षण में चौदह कर्मचारी ही उपस्थित मिले जबकि वहाँ छब्बीस कर्मचारियों की तैनाती है , बारह कर्मचारी अनुपस्थित मिले ,प्रशासक ने सभी अनुपस्थित मिले कर्मचारियों के एक एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है l वही पानी सप्लाई की वसूली को लेकर नाराजगी जाहिर की l आरओ प्लांट सोलह लाख रुपये खर्च करके बना है, वहाँ छब्बीस कर्मचारी तैनात है ,उनके वेतन के रूप में तीन लाख बारह हजार रुपये दिए जाते हैं,वही डीजल के लिए छह से सात लाख रुपये खर्च होते हैं, जबकि पानी सप्लाई से महीने की वसूली पैंतीस हजार रुपये मात्र ही होती है l
वही भरवारी कार्यालय में जरूरत से अधिक कर्मचारी तैनात मिले ,जिसको प्रशासक ने कहा कि जहाँ आवस्यकता हो वहाँ कर्मचारियों को लगाया जाए, जरूरत से ज्यादा किसी भी कार्यालय में कर्मचारियों को न लगाया जाय,जहाँ कार्य हो वहाँ उनको भेजा जाए lवही नगर पालिका की सभी गाड़ियों व जनरेटर में जीपीएस लगाया जाएगा। प्रशासक ने नई बाजार पानी टंकी का भी निरीक्षण किया और वहा पर रखे हुए जनरेटर की मरम्मत कर तत्काल सही कराने का आदेश दिया ,जिससे की बिजली नहीं रहने पर लोगो को पानी की सप्लाई जनरेटर से दी जा सके,प्रशासक ने रेलवे क्रासिंग के पास एवम बस स्टॉप पर राहगीरों की समस्या को देखते हुए वाटर कूलर लगाने के लिए स्थान का निरीक्षण किया एवम जल्द से जल्द वाटर कूलर लगाने का आदेश दिया है ,जिससे की राहगीरों को गर्मी में ठंडा पानी उपलब्ध कराया जा सके।