राज्य महिला आयोग की सदस्या ने सुनी महिलाओं की समस्यायें,प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के दिये निर्देश

कौशाम्बी,

राज्य महिला आयोग की सदस्या ने सुनी महिलाओं की समस्यायें,प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के दिये निर्देश,

उ0प्र0 राज्य महिला आयोग सदस्या ऊषारानी ने बुधवार को पी0डब्ल्यू0डी0 गेस्ट हाउस में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की गहन समीक्षा/महिला जनसुनवाई की। जनसुनवाई में कुल 19 पीड़ित महिलाओं ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय तथा जनकल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं एवं बच्चों को लाभान्वित किया जाय। महिला आयोग की सदस्या ने विगत् जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर की गई कार्यवाही की प्रगति की भी समीक्षा की।इस अवसर पर एसपी हेमराज मीणा, समाज कल्याण अधिकारी सुधीर गुप्ता, प्रभारी महिला थाना सुशीला तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ राम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor