कौशाम्बी,
डॉगी मां की ममता: बकरी के बच्चे को पिलाया अपना दूध, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल,
यूपी के कौशाम्बी ज़िले से एक हैरान कर देने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक फीमेल डॉग(कुतिया) बकरी के बच्चे को अपना दूध पिलाती हुई नज़र आ रही है। मज़ेदार बात यह है कि बकरी का बच्चा बड़े ही आराम से उसका दूध पी रहा है।
जी हां, कुत्ता इंसानो से काफ़ी करीबी माना जाता है, कुत्ता की वफ़ादारी पर कई फिल्में भी बनी है। लेकिन इससे अलग कौशाम्बी जिले में सिराथू तहसील के हाशमी नगर में आश्चर्जनक तस्वीर देखने को मिली। जहा पर एक फीमेल डॉग (कुतिया) बकरी के बच्चे को अपना दूध पिलाती हुई नजर आ रही। मज़ेदार बात यह है कि बकरी के बच्चे ने बड़े ही आराम से उसका दूध पिया। वह पर मौजूद ताहिर रिज़वी नाम के यूज़र ने ये वीडियो बना कर अपने शोसल मीडिया साइड पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गयी। लोग इस वीडियो पर तरह तरह के कमेंट कर रहे है। लोगो का कहना है कि भले ही ये जानवर है, लेकिन फीमेल डॉग के अंदर भी माँ की ममता है। इसी ममता के चलते फीमेल डॉग ने बकरी के बच्चे को अपना दूध पिलाया।
ताहिर रिज़वी ने बताया कि बकरी बच्चे को जन्म देने के बाद मार गयी थी। और बकरी का मालिक भी किसी जरूरी काम से बाहर गया हुआ है। जिसके कारण उसने बकरी के बच्चे को दूध नही पिला पाया था। शायद बच्चा भूख से बेहाल था। लिहाज़ा उसने पास से गुज़र रही फीमेल डॉग का दूध पीने लगा। शुरू में तो फीमेल डॉग ने इधर-उधर किया, लेकिन बाद में उसकी ममता जागी और फीमेल डॉग ने बकरी के बच्चे को दूध पिलाया।यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।