यातायात माह के अन्तर्गत सेंट फ्रांसिस स्कूल में यातायात जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर यातायात नियमों का पालन करने हेतु बच्चो को किया गया जागरुक

कौशाम्बी,

यातायात माह के अन्तर्गत सेंट फ्रांसिस स्कूल में यातायात जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर यातायात नियमों का पालन करने हेतु बच्चो को किया गया जागरुक,

“सड़क सुरक्षा माह”* के अन्तर्गत सेंट फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल चरवा में यातायात जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा छात्र/छात्राओं व विद्यालय के शिक्षकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया ।

एसपी ने उपस्थित छात्र/छात्राओं व विद्यालय के स्टाफ को संबोधित करते हुए सड़क दुर्घटना से होने वाले क्षति के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुये यातायात नियमों के पालन करने, दो पहिया वाहन को बिना हेलमेट न चलाने, दो पहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी न बैठाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाये जाने, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन संबधी प्रपत्रों को साथ रखने अथवा डीजी लॉकर में रखने, एम्बुलेंस एवं अग्निशमन वाहन को पास दिए जाने, गलत साइड से वाहन न चालने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन पर बात न करने, तेज गति से वाहन न चलाने, आदि के सम्बन्ध में विधिक और व्यवहारिक जानकारी दी ।

साथ ही उन्होंने उपस्थित छात्राओं को महिला अपराधों से सम्बन्धित जानकारी देते हुये शासन और पुलिस द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के बारे में भी जागरुक किया । सड़क पर दुर्घटना होने पर घायल व्यक्तियों की मदद करने हेतु 108 नम्बर डायल कर एम्बुलेंस को तथा 112 नम्बर डायल कर पुलिस को सूचना देंने के लिए बताया । कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस तथा स्थानीय पुलिस द्वारा छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों से सम्बन्धित पम्पलेट वितरण किये गये ।

कार्यक्रम में सीओ चायल मनोज कुमार रघुवंशी, एआरटीओ तारकेश्वर मल, यातायात प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष चरवा जगदीश कुमार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापक उपस्थित रहें ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor