कौशाम्बी,
परख सर्वेक्षण NAS हेतु जिला स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी जनपद में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 का आयोजन 4 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। उक्त सर्वेक्षण में जनपद के प्राथमिक उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 3 कक्षा 6 एवं कक्षा 9 के बच्चों की सामान्य भाषा गणित एवं पर्यावरण अध्ययन से संबंधित प्रश्नों के माध्यम से छात्रों को राष्ट्रीय मानकों की कसौटी पर कसा जाएगा।
4 दिसंबर को होने वाले सर्वेक्षण के संबंध में जिला समन्वयक सीबीएसई, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर कौशांबी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा संयुक्त समन्वय बैठक का आयोजन जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर में किया गया। उक्त बैठक में सीबीएसई द्वारा नामित ऑब्जर्वीर्स एवं डायट द्वारा नामित फील्ड इन्वेस्टिगेटर को प्रशिक्षित किया गया। उक्त समन्वय बैठक में
महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा प्राप्त निर्देशों के परिपालन हेतु समस्त आप ऑब्जर्वर्स एवं फील्ड इन्वेस्टिगेटर को प्रेरित किया।अनिल मिश्रा जिला समन्वयक सीबीएसई द्वारा सर्वेक्षण के दौरान आने वाली चुनौतियों से अवगत कराया गया।
डॉ सच्चिदानंद यादव जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने पूर्व अनुभव को साझा किया और सर्वेक्षण को सही ढंग से पूर्ण करने हेतु सभी को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। सुशी निधि शुक्ला प्राचार्य डायट द्वारा सर्वेक्षण में अधिकतम हुई प्रगति बारे में विस्तृत चर्चा की गई। प्रशिक्षण सत्रों का संचालन डॉ0 संदीप तिवारी राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में डायट के समस्त प्रवक्ता उपस्थित रहे।