भवन्स मेहता पीजी महाविद्यालय में चल रहा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का हुआ समापन

कौशाम्बी,

भवन्स मेहता पीजी महाविद्यालय में चल रहा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का हुआ समापन

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता पीजी महाविद्यालय भरवारी में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन महाविद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ ।समापन समारोह के पूर्व शिविरार्थियों ने महाविद्यालय प्रांगण मे सफाई अभियान चलाया । समापन समारोह मे स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए डॉ० विमलेश कुमार सिंह यादव ने स्वयंसेवकों को  राष्ट्रीय सेवा योजना की मूल भावना से जुडते हुये  राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया । स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए डॉ० सतीश चंद तिवारी ने  स्वयंसेवकों को ऐसे व्यक्तित्व एवं चरित्र का निर्माण करने की प्रेरणा दी जो समाज एवं राष्ट्र के लिए आवश्यक हैं ।डॉ० सी० पी० श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।


समापन समारोह में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव ने स्वयंसेवको को विनम्र रहने  के लिए प्रोत्साहित किया तथा बताया कि समाज के निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति व उसके कार्य को ,वो चाहे जितना छोटा हो सम्मान देना चाहिए ।स्वयंसेवकों को कार्यक्रमाधिकारी डॉ० धर्मेंद्र कुमार अग्रहरी ने सरल एवं विनम्र रहने के लाभ बताए । इस अवसर पर बच्चों ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। स्वंयसेवकों को डॉ० रूबी चौधरी,डॉ० महेंद्र उपाध्याय,डॉ०योगेश मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor