कौशाम्बी,
SDM,CO ने EO के साथ भरवारी में लोगो से अतिक्रमण न करने और CCTV कैमरे लगाने की अपील की,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में सीओ सिराथू योगेंद्र कृष्ण नारायण और एसडीएम चायल राजेश श्रीवास्तव ने अधिशासी अधिकारी गिरीश चंद्र के साथ पैदल भ्रमण किया।सीओ और एसडीएम ने कस्बे के पटरी पर ठेला लगाने वालो एवम दुकानदारों को अतिक्रमण नही करने के लिए निर्देश दिया,अधिकारियों ने सख्त हिदायत देते हुए कहा की अतिक्रमण करते हुए कोई मिला तो उसका चालान किया जाएगा,वही दुकानदारों से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की।इस दौरान कोखराज थाना प्रभारी गणेश प्रसाद सिंह,भरवारी चौकी प्रभारी अभिलाष तिवारी सहित तमाम पुलिस फोर्स मौजूद रही।









