फर्जी तरीके से आधार कार्ड से सिम एक्टिवेट कर बेचने वाले 04युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कौशाम्बी,

फर्जी तरीके से आधार कार्ड से सिम एक्टिवेट कर बेचने वाले 04युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी के कौशाम्बी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल सिम कंपनियों के अधिकारियों की मिलीभगत और दबाव में नवयुवक अपराध के दलदल में फंसते जा रहे है,सिम कंपनियों के अधिकारी गांव गांव में कैंप लगवाकर लोगो के आधार का फर्जीवाड़ा कराकर सिम पोर्ट करवा रहे है और उन्हें अपराधियों को बिक्री करा रहे है,मामला खुलता है तो गांव के नवयुवक पुलिस की पकड़ में आ जाते है लेकिन कंपनी के अधिकारी साफ साफ बचकर निकल जाते है।पश्चिम शरीरा थाना पुलिस ने ऐसे 04 युवकों को फर्जी आधार कार्ड और आधार कार्ड से सिम पोर्ट करते हुए गिरफ्तार किया है।पुलिस ने पश्चिम शरीरा कस्बे में मोबाइल की दुकान से चार युवकों राहुल केसरवानी पुत्र अनिरूद्ध निवासी चांदेराई थाना पश्चिम शरीरा, विजय कुमार पाल पुत्र गया प्रसाद पाल निवासी गढ़ी बाजार थाना पश्चिम शरीरा ,सच्चिदानन्द व विवेकानन्द पुत्रगण प्रेमचन्द्र निवासीगण मरदानपुर थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को फर्जी आधार कार्ड, सिम कार्ड व आधार कार्ड बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को न्यायालय भेज दिया हैं।वही यदि पुलिस गहनता से इस मामले की जांच करे तो सच्चाई खुल कर सामने आएगी और सिम कंपनी के अधिकारी भी मामले में फंस सकते है।सिम कंपनी के एक डिष्ट्रीब्यूटर ने बताया कि कंपनी के अधिकारी जबर्दस्ती कर दबाव बनाकर सिम को फर्जी तरीके से एक्टिवेट कराते है और उन्हें बेचने के लिए कहते है।सिम कंपनी के अधिकारियों की कार्यप्रणाली से सिम कम्पनी के वितरक भी त्रस्त हो गए है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor