कौशाम्बी
उ.प्र.उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल भरवारी की एक बैठक मंगलवार को प्रांतीय सदस्य गौरव केसरवानी के आवास पर ( डीलर कौशाम्बी इण्डेन गैस ) सम्पन्न हुई। बैठक में प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा हुई ।चर्चा का मुख्य उद्देश्य व्यापार मंडल के सदस्य्यों द्वारा मकर संंक्रांति पर व्यापारी खिचड़ी भोज के कार्यक्रम का आयोजन करना रहा। जिसकी रूपरेखा तय कर दी गई । इस बार व्यापार मंडल का खिचड़ी भोज का आयोजन भरवारी के मेहता रोड़ स्थित सेठ मोहन लाल मैरिज हॉल में होना तय हुआ है।
बैठक में व्यापार मंडल के प्रान्तीय महामंत्री रमेश अग्रहरि, राम सजीव “मधुकर”, मनु रस्तोगी, वेद प्रकाश केसरवानी, वीरेन्द्र केसरी, गौरव केसरवानी उर्फ मोनू, अनमोल केसरवानी, अरविन्द केसरवानी, प्रवेश केसरवानी, विवेक कुमार उर्फ गुड्डु, यश कुमार केसरवानी, मोहित केसरवानी सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।