कौशाम्बी,
डिप्टी सीएम ने संयुक्त जिला चिकित्सालय एवं निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, कादीपुर का किया निरीक्षण,
यूपी के डिप्टी सीएम एवम प्रयागराज मंडल के प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक ने संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका की जॉच की। उन्होंने इमर्जेन्सी वार्ड एवं जनरल वार्ड का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

प्रभारी मंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, कादीपुर के निरीक्षण के दौरान परियोजना से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि दिसम्बर 2022 तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा, जिस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण करा लिया जाय, जिससे इसी सत्र से शैक्षणिक सत्र शुरू किया जा सकें। उन्होंने मजदूरों से वार्ता कर रहने, खाने-पीने एवं मजदूरी समय से मिलने की जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।









