बर्ड फ्लू से बचाव के लिए टीम कर रही पोल्ट्री फार्मो की जांच

कौशाम्बी

बर्ड फ्लू से बचने के लिए पशु चिकित्सा विभाग ने अब पोल्ट्री फार्म संचालकों को जागरूक करना शुरू कर दिया है।  आरआर टीमों ने दर्जनों फार्मों का निरीक्षण किया। इस दौरान संचालकों के साथ हैंडलर्स को भी सावधानी से काम करने के निर्देश दिए।बर्ड फ्लू देश के कई हिस्सों में तेजी से फैल रहा है। कौशाम्बी से सटे प्रयागराज जिले में भी संक्रमण ने दस्तक दे दी है। इसे लेकर पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है। सीवीओ डॉ. बीपी पाठक ने बताया कि जनपद में 15 रैपिड रिस्पांस टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों ने अपने-अपने इलाके के लेयर व ब्वायलर पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण किया। संचालकों के साथ हैंडलर्स को भी निर्देश दिया कि वह फार्म के भीतर जाते वक्त मास्क, ग्लब्स व सेनिटाजर का प्रयोग करें। काम निपटाकर फार्म से बाहर निकलने पर भी खुद को सेनिटाइज करें। हिदायत दी कि किसी भी खरीदार या अन्य व्यक्ति को फार्म में प्रवेश नहीं करने दें। कड़ा के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने टीम के साथ अलीपुरजीता, भोला चौराहा, सौरई बुजुर्ग आदि जगहों के फार्म का निरीक्षण किया। बाकी जगह दूसरी टीमें निरीक्षण करने पहुंचीं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor