कौशाम्बी
मुंबई से घर लौट रहे युवक को जहरखुरानों ने रोडवेज बस में लूट लिया। बेहोश होने के बाद पौने दो लाख रुपये नकद व कपड़े से भरा बैग लेकर जहरखुरान चंपत हो गए। परदेसी युवक इमामगंज के समीप बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। होश में आने के बाद युवक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पीड़ित युवक से तहरीर लेकर पुलिस जहरखुरानों की तलाश कर रही है।कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर काजी गांव का मासूक सलमानी काम के सिलसिले में मुंबई में रहता है। 14 जनवरी की रात वह प्रयागराज में उतरने के बाद रोडवेज बस से घर के लिए निकला। इसी दौरान उसे जहरखुरानों ने नशीली दवा सुंघा दी। बेहोश होने के बाद जहरखुरान रुपये व कपड़े से भरा लेकर फरार हो गए। रोडवेज बस परिचालक उसे बेहोशी की हालत में इमामगंज के समीप उतार कर चला गया। सड़क किनारे युवक को बेसुध पड़ा देख लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने युवक को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। होश में आने के बाद युवक ने पुलिस को आपबीती बताई। बताया कि उसके बैग में एक लाख अस्सी हजार रुपये नकदी के साथ कपड़े आदि थे। जो जहरखुरान उठा ले गए। पीड़ित से तहरीर लेकर पुलिस जहरखुरानों की तलाश शुरू कर दी है।