ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने छठ महापर्व पर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर की भगवान भास्कर एवं छठी मैया की पूजा अर्चना

लखनऊ,

ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने छठ महापर्व पर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर की भगवान भास्कर एवं छठी मैया की पूजा अर्चना,

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी)

यूपी के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा जी ने छठ महापर्व पर आज प्रातःकाल लक्ष्मण मेला मैदान, गोमती नदी तट पर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर एवं छठी मैया की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने देश, प्रदेश एवं विश्व कल्याण के साथ सभी के स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।

उन्होंने कहा कि छठ महापर्व प्रकृति से जुड़ने एवं सनातन संस्कृति के प्रति आस्था का पर्व है। श्रद्धालु इसे पूरी शुद्धता, श्रद्धा एवं पवित्रता के साथ मनाते हैं और असीम फल की प्राप्ति करते हैं। उन्होंने सभी व्रती माताओं व बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने इस पर्व को पूर्ण स्वच्छता एवं सुरक्षा के साथ आयोजित करने के लिए तथा इसमें सहभागी बने सभी स्थानीय प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा नगर निगम के सफाई कर्मियों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं अर्पित की।

ए0के0 शर्मा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के आशीर्वाद एवं पहल से इस बार छठ महापर्व पूर्ण स्वच्छता एवं सफाई के साथ सुरक्षित माहौल में पर्यावरण का ध्यान रखते हुए जीरो वेस्ट पर्व के रूप में मनाया गया। सभी लोगों ने घाटों की साफ-सफाई के साथ अपने आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान किया। इससे गोमती नदी के सभी छठ पूजा घाट विगत 04 दिनों से पूरे उत्सवमय हो गए हैं। उन्होंने इस महापर्व के सफल आयोजन पर लखनऊवासियों एवं पूर्वांचल के आगंतुकों का भी आभार व्यक्त किया।

नगर विकास मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि स्वच्छता एवं साफ सफाई का कार्य पूर्ण निष्ठा से आगे भी जारी रखें। नदी घाटों एवं जलाशयों में प्रवाहित पूजा सामग्री को जल से निकालकर आसपास एकत्रित कूड़े को भी शीघ्र निस्तारित करने से लेकर, इन स्थानों को ऐसे ही साफ सुथरा बनाए रखने में निरंतर ध्यान देंगे तथा स्वच्छता एवं सफाई के अभियान को जन सहयोग से आगे भी निरंतर बनाए रखना है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor