कौशाम्बी
अयोध्या में बनने जा रही राम मंदिर निर्माण के लिए दान देना शुरू हो गया है। मंगलवार को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पीपलगांव प्रधान रामानंद पाल ने संघ विचार परिवार द्वारा शुरू किए गए धन संग्रह अभियान में शामिल प्रांत प्रचारक रमेश जी, विभाग सह संचालक शिवप्रकाश पाल, क्षेत्र शारीरिक प्रमुख गजेंद्र, भाग संचालक गोपाल अग्निहोत्री जी समेत आए लोगों को एक लाख एक हजार रूपये का चेक मंदिर निर्माण के लिए दान दिया है। उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों एवं समर्थकों से कहा कि वह भी अयोध्या में बन रहे भगवान राम मंदिर के लिए दिल खोलकर दान करें। भाजपा नेता रामानंद पाल ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है। अब योगदान की बारी हमारी है। हमने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे। इस दौरान प्रधान सुनील पाल, वीरकृष्ण, मनोज गौतम, वीरेंद्र, वसु, सेवानिवृत्त न्यायाधश प्रेम कुमार, रामेश्वर, अनुज पाल, संदीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे। इसकी जानकारी जैसे ही भाजपा पदाधिकारियों एवं समर्थकों को हुई तो सोशल मीडिया पर ग्राम प्रधान के पहल की सराहना होने लगी।