कौशाम्बी
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने देश की सबसे बड़ी पंचायत में बजट सत्र के दौरान लोकसभा के सभपति को सम्बोधित करते हुये स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से सदन के माध्यम से पूछा की देश में वैश्वविक महामारी कोविड-19 के रोकथाम के लिये देश के वैज्ञानिकों द्वारा बनायी गयी वैक्सीन पूरे देश में लगायी जा रही है। यह प्रथम चरण कब तक चलेगा तथा दूसरे चरण में पचास वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन की डोज कब से दी जायेगी। साथ ही उन्होने सदन के माध्यम से देश के वैज्ञानिकों को कोविड-19 से बचाने के लिये बनाये गये वैक्सीन के लिये धन्यवाद दिये। प्रश्न का जवाब देते हुये स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा़ हर्षवर्धन ने बताया कि एक करोड़ हेल्थ वर्कर जो सरकारी व प्राईवेट सेक्टर को प्रथम चरण में वैक्सीन दिया गया है। दूसरा चरण इसी सप्ताह लागू किया गया है जो फ्रंटलाइन वर्कर है जिनकी संख्या दो करोड़ है इनके वैक्सीनेशन होने बाद अगले माह मार्च के किसी भी सप्ताह से तृतीय फेज लागू किया जायेगा जिसके अन्तर्गत पचास वर्ष से अधिक उम्र के देश के सभी नागरिकों को वैक्सीन देने का काम किया जायेगा। जिस पर सांसद विनोद सोनकर ने मंत्री का आभार व्यक्त किया। उक्त आशय की जानकारी सांसद के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पाण्डेय ने दी।