नहर में बहते नवजात के शव को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना

कौशाम्बी

  •  सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू राम गंगा नहर में एक नवजात शिशु का शव ग्रामीणों ने उतराता देख कर मामले की सूचना पुलिस को दी है नहर में नवजात शिशु के शव बहने की जानकारी मिलने पर उसे देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी अपने पाप को छुपाने की गरज से निर्दयी माँ ने नवजात को जन्म देने के बाद बहते नहर के पानी में फेंक दिया है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को नहर से बाहर निकाला है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक राम गंगा नहर में इन दिनों किसानों की रवि की फसल की सिंचाई के लिए सिंचाई विभाग ने नहर में पानी छोड़ दिया नहर लबालब भरी चल रही है। गौसपुर नवावाँ के पास ग्रामीणों ने नहर में एक नवजात शिशु का शव उतराते हुए देखा तो हड़कंप मच गया।पानी में नवजात का शव बहते बहते दिलावल पुर तक पहुंच गया इस बीच सैकड़ों ग्रामीणों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई वहीं नहर में उतरा रहे नवजात के शव को लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं रही।J
Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor