कौशाम्बी
ज़िले में इन दिनों कई इलाकों में जुए की फड़ सज़ा रही हैं। इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो वह सक्रिय हो गयी। पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया, तो पिपरी क्षेत्र के बजहा गाँव मे फड़ बैठने की सूचना मिली। इसकी जानकारी होने पर सीओ ने पुलिस फोर्स के साथ छापा मार दिया। घेराबंदी करके 18 लोगों को पकड़ा गया। फड़ से पुलिस ने दो लाख रुपये व जुआरियों की 24 बाइक बरामद की है।सीओ श्यामकांत को बुधवार को सूचना मिली कि बजहा गांव में जुआरियों की फड़ बैठी है। दर्जनों लोग हैं। सूचना पर सीओ ने फोर्स के साथ छापामारी की। जुआरियों को चारों तरफ से घेर लिया गया। भागने की कई लोगों ने कोशिश की, लेकिन 18 जुआरी पकड़े गए। फड़ से पुलिस ने दो लाख 18 हजार रुपये नकद बरामद किया है। इसके अलावा 14 मोबाइल भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए जुआड़ियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।